(मोहनलालगंज के अम्बालिका इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित सातवें दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन(COII-2024)का हुआ समापन)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।हरित ऊर्जा, स्वच्छ ऊर्जा, सौर ऊर्जा और डिजिटल साक्षरता में चुनौतियां हैं.जब तक हम इन मुद्दों को आगे नहीं बढ़ाएंगे तब तक भारत का विकास नहीं हो सकता…उक्त बाते सरोजनीनगर विधायक डा०राजेश्वर सिंह ने मोहनलालगंज के अम्बालिका इंस्टीट्यूट आँफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कालेज में आयोजित सातवें दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मलेन(COII-2024) के अन्तिम दिन शनिवार को समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर कही।उन्होंने सभी इनोवेटर्स युवा इंजीनियरों से आगे आने और भारत को आगे ले जाने का आह्वान किया।सम्मेलन में दूसरे दिन बौद्धिक आदान-प्रदान और दूरदर्शी अंतदृष्टि पर वक्ताओ ने चर्चा-परिचर्चा की।समापन सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक डा०राजेश्वर सिंह ने कालेज के कार्यकारी निदेशक अंबिका मिश्रा व विधायक अराधना मिश्रा की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलित कर किया।जिसके बाद प्रयागराज
एमएनएनआईटी से सेवानिवृत्त प्रो० ए के मिश्रा,इंस्टीट्यूट आँफ साइंस वाराणसी के प्रो०जीपी सिंह,वारविक विश्वविद्यालय के अमीर रजा,एचकेयूएसटी हांगकांग के डा०अभिषेक कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य अतिथि वक्ताओ ने बौद्धिक आदान-प्रदान और दूरदर्शी अंतदृष्टि विषय पर अपने अपने विचार रखें।कालेज के कार्यकारी निदेशक अंबिका मिश्रा ने अतिथियो को अंगवस्त्र व स्मृति चिंह भेटकर सम्मानित किया। कालेज की अतिरिक्त निदेशक डा०श्वेता मिश्रा ने सम्मेलन में आये सभी अतिथि वक्ताओ का आभार जताया।इस मौके पर रामपुर खास विधायक अराधना मिश्रा,कालेज के निदेशक प्रो०आशुतोष द्विवेदी,डीन प्रो०अभिषेक मिश्रा,डा०पकंज प्रजापति,सतीश कुमार सिंह,डा०अवनीश कुमार सिंह समेत सभी संकायो के सदस्य मौजूद रहें।