गृह विभाग से आदेश आने के बाद बांटे एक दूसरे में खुशियों के लड्डू |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा में पेपर लीक होने पर परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा कराने की मांग को लेकर शुक्रवार लखनऊ के आलमबाग स्थित धरना स्थल ईको गार्डेन में प्रदेश भर से आये भारी तादात में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों का उ प्र पुलिस प्रोन्नति बोर्ड अपर सचिव से वार्ता कराया गया था लेकिन वार्ता विफल रहा | इस प्रदर्शन को विपक्षी दलो का समर्थन भी मिला | अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दूसरे दिन ही शनिवार को उ प्र शासन गृह विभाग से परीक्षा पुनः कराये जाने का आदेश आते ही प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी | एक दूसरे से गले मिल खुशियां मनाने लगे | मौके पर अभर्थियो का विशाल समूह देख दूसरे दिन भी पुलिस बल एवं पीएसी तैनात रही | प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी एक दूसरे को मिठाइयां खिला खुशियां बांटते रहे और ओपन गाड़ियों में बैठ जुलुस निकालने लगे | धरना स्थल पर गेट के बाहर सड़को पर निकल नाचते गाते हुए खुशियां मनाते रहे |
छः माह में आयोजित होगी पुनः आरक्षी भर्ती की परीक्षा |
यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा 17 और 18 फरवरी को पुरे प्रदेश में आयोजित किया गया था परीक्षा के दूसरे दिन सुबह ही पेपर लीक होने की बात सामने आयी थी | परीक्षा बाद भर्ती बोर्ड द्वारा पेपर लिक होने के मामले में जांच टीम भी गठित कर दिया गया था | शनिवार को गृह विभाग द्वारा अपने आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया कि शासन ने छः माह के अन्दर पूर्ण शुचिता के साथ पुनः परीक्षा आयोजित करेगी और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवा से अभ्यर्थियों को आवागमन के लिए निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा | यह आदेश मिलते ही धरनारत अभ्यर्थियों में ख़ुशी का माहौल उमड़ पड़ा और शासन के इस फैसले पर जश्न मनाने लगे |