पुरवा उन्नाव कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार
महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा आयोजित कार्यक्रम “आजादी का अमृत महोत्सव” दिनांक 02.10.2021 के उदघाटन का सजीव प्रसारण प्रसारित करने के संबंध में।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं श्री हरवीर सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव के द्वारा यह बताया गया कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में दिनांक 02.10.2021 से दिनांक 14.11.2021 तक मनाये जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के अनुसरण में विधिक सेवा गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस देश व्यापी कार्यक्रम का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा दिनांक 02.10.2021 को प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया जायेगा।
यह भी कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार यूटयूब लिंक https://www.youtube.com/watch.com/watch?v=UQR9IJZQVWY को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, थानों, गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्थाओं, ग्राम पंचायतों, पैनल अधिवक्ताओं, प्रेस व मीडिया तथा स्थानीय संस्थाओं को भी कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु उपलब्ध कराया जाये। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव द्वारा उक्त समस्त अधिकारियों व आम जनमानस से उपयुक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपील की गयी।
(रघुवंश मणि सिंह)
सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
उन्नाव।
रिपीर्ट मो० अहमद, चुनई पुरवा उन्नाव