Breaking News

एमिटी फ़ूड एंड एग्रीकल्चर फाउंडेशन एमिटी यूनिवर्सिटी के तत्त्वाधान में केले की खेती से सम्बंधित एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

 

 

लखनऊ खबर दृष्टिकोण। एमिटी फ़ूड एंड एग्रीकल्चर फाउंडेशन एमिटी यूनिवर्सिटी के तत्त्वाधान में केले की खेती से सम्बंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे सीतापुर, बाराबंकी एवं बहराइच जिले से एमिटी एवं नाबार्ड के प्रोजेक्ट से जुड़े लगभग २० किसान उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिको द्वारा केले की फसलों में लगने वाले पनामा विल्ट बीमारी और उनमे लगने वाले कीटो के बारे में जानकारी तथा उनका प्रबंधन, मृदा से सम्बंधित, सिंचाई से सम्बंधित और केले में सहफसलो के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।एमिटी फ़ूड एंड एग्रीकल्चर फाउंडेशन की निदेशक डॉ शालिनी सिंह विषेन ने एमिटी आर्गेनिक फार्म के बारे में बताया कि यहाँ आर्गेनिक विधि द्वारा केले की फसल एवं सब्जियों की खेती की जाती है। कार्यशाला का उद्देश्य प्रदेश सरकार की नीतियों के अनुसार किसानो की आय बढ़ने एवं उनकी फसलों को सुरक्षित करना है तथा प्रशिक्षण देकर किसानो को सशक्त बनाना है ।इस अवसर पर डॉ कमर रहमान डीन रिसर्च एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ, विंग कमांडर डॉ अनिल कुमार तिवारी सहायक प्रति उप कुलपति एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ, प्रो डॉ सुनील धनेश्वर प्रति उप कुलपति एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ, डॉ टी. दामोदरन कार्यवाहक प्रमुख वैज्ञानिक आईसीएआर- सीएसएसआरआई लखनऊ, अमित कुमार सिंह पौध संरक्षण अधिकारी सीआईपीएमसी लखनऊ, डॉ के. के. श्रीवास्तव प्रधान वैज्ञानिक आईसीएआर-सीआईएसएच लखनऊ, डॉ शैलेन्द्र सिंह वैज्ञानिक के वी के सीतापुर, डॉ वी. के. चंदेल एक्स एचओडी उद्यान विभाग नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी अयोध्या, बद्रीश तिवारी जे आर एफ नाबार्ड प्रोजेक्ट, अभिनव पाल जे आर एफ सी एस टी प्रोजेक्ट, प्रदुम्न वर्मा एवं प्रभात वर्मा आदि मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!