खबर दृष्टिकोण:- जावेद खान
लखीमपुर/मोहम्मदी खीरी। विकास खंड की ग्राम पंचायत पडसर के मजरा गांव गेहुँआ में सड़कों तथा सार्वजनिक स्थलों पर जगह जगह जल भराव की समस्या बनी हुई है जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है समस्या को लेकर ग्रामवासी मुकेश कुमार,अभिषेक पटेल,विश्राम राठौर,जगदीश,कालिका प्रसाद, रिंकू, विनीत, अतुल, मनोज कुमार, अनुपम,विट्टी देवी,आरती वर्मा,रोली ,माया देवी आदि लोगों ने उप जिलाधिकारी मोहम्मदी,जिलाधिकारी खीरी तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर समस्या के समाधान की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया है कि गांव में सड़क व नाली निर्माण कार्य न होने के कारण लोगों के बच्चों को स्कूल जाने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वही गांव में बने शिव मंदिर पर ग्रामवासियों को पूजा अर्चना करने के लिए कीचड़ से गुजर कर जाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने प्रधान पर पक्षपात का आरोप भी लगाया है उनका कहना है कि ग्राम प्रधान को कई बार समस्या की सूचना भी दी पर प्रधान ने अपने करीबियों के घर तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कराया है और गांव की हालत दयनीय बनी हुई है और ग्राम में न तो सफाई कर्मी आता है और न ही कोई अधिकारी कर्मचारी समस्या देखने आता है।