खबर दृष्टिकोण संवाददाता
दुदही, कुशीनगर । मामला दुदही विकासखंड के ग्राम पंचायत जंगल बिशुनपुरा के गोसाई पट्टी का है जहां पर कुछ वर्ष पहले भूमिगत नाली का निर्माण कराया गया था लेकिन वही आज के समय में जल निकासी की समस्या का समाधान नहीं बल्कि समस्या का जड़ बना हुआ है। दरअसल भूमिगत नाली का निर्माण तो कराया गया लेकिन उसमें लीकेज की वजह से गंदे नाली का पानी सड़कों पर बहता रहता है।
यह तस्वीर रेलवे क्रॉसिंग के पहले खरवार मोड का है जहां पर आक्रोशित लोगों ने कई बार जन प्रतिनिधियों को इससे रूबरू कराया लेकिन समस्या ज्यों का त्यों बनी हुई है। स्थानीय अकलू खरवार, विक्की खरवार, नेपाल खरवार, अभिषेक उपाध्याय, आदर्श, मोहन खरवार, प्रदुमन खरवार, जितेंद्र व अमित खरवार इत्यादि इत्यादि लोगों ने बताया कि यहां सफाई कर्मी आता नहीं है और भूमिगत नाली की व्यवस्थित निर्माण नहीं की जाने की वजह से यह समस्या काफी समय है लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है और गंदगी से तमाम तरह की बीमारियां फैलने की आशंका है। मामले पर ग्रामवासीय रामप्रवेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यहां पर हमेशा पानी लगा रहता है क्षेत्र पंचायत सदस्य पंचायत प्रतिनिधियों को उस पर ध्यान देना चाहिए ताकि समस्या का समाधान हो सके। इसके चलते ग्रामीणों को आने-जाने में भी दिक्कतें होती है। जल जमाव के लिए गांव में एक पूरा रोड मैप तैयार होना चाहिए जिससे कि गांव में जल जमाव न हो और पानी के निकलने का ड्रेनेज सिस्टम अच्छा से तैयार हो जिससे ग्रामीणों को कोई कष्ट ना हो और पानी अपना निर्धारित स्थान पर जाकर गिरे।