खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | मानक नगर थाना क्षेत्र के सिंगार नगर में रहने वाले रक्षा मंत्रालय में कार्यरत अधिकारी को अपना नंबर पोर्ट कराना महंगा पड़ गया | मोबाईल नंबर पोर्ट के बाद उनके खाते से कई बार ऑनलाइन तीन लाख रूपये निकल गए | जिसकी जानकारी होने पर अधिकारी ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है |
मानक नगर थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि रक्षा मंत्रालय में सीनियर ऑडिटर पद पर कार्यरत रहे ब्रह्मादीन मानक नगर के श्री नगर सिंगार नगर आलमबाग में अपने परिवार के साथ रहते है और अपना बैंक खाता पीएनबी बैंक में चलाते है | आरोप है कि कुछ माह पूर्व उन्होंने अपना मोबाईल नंबर जियो से एयरटेल में पोर्ट कराने के आवदेन दिया था | कंपनी द्वारा केवाईसी करने के लिए एक कर्मचारी को उनके घर भेजा गया था जिसने केवाईसी प्रक्रिया के बाद उन्हें नया सिम भी दिया था | जिसका वह उपयोग कर रहे थे अचानक उनके सिम में सिग्नल आना बंद हो गया | इस बीच वह इनकम टैक्स जमा करने के लिए जब अपने बैंक का स्टेटमेंट निकलवाया तब ज्ञात हुआ कि जिस दिन उनके सिम में सिग्नल आने बंद हुए उस दिन से 5 मार्च तक उनके बैंक खाते से दो लाख नब्बे हजार रूपये किसी अन्य व्यक्ति ने यूपीआई के माध्यम से निकाल लिये है| जिसपर अधिकारी ने मामले की शिकायत साइबर सेल में दर्ज करा स्थानीय मानक नगर पुलिस से की है | शिकायत पर मानक नगर पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई में जुटी है |