ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के कनकहा मजरा दौलतखेड़ा गांव निवासी बुजुर्ग राजाराम ने बताया 10मार्च2022 को कनकहा में हाइवे किनारे स्थित उसकी बेशकीमती जमीन की बिक्री का सौदा पचास लाख में पूर्व विधायक जावेद से हुआ था बयाने के तौर पर चार चार लाख उसके दो भाईयो के खाते में डलवा दिये थे लेकिन रजिस्ट्री नही करायी ओर ना ही बकाया पैसा दिया।27सितम्बर 2023 को पूर्व विधायक से मिलने के लिये पीजीआई के सेनानी बिहार में स्थित उनके घर गया तो जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुये गाली-गालौज कर अपने घर के नौकरो से बुरी तरह पिटाई कराकर घर से बाहर निकाल दिया।जिसके बाद उसने पीजीआई व मोहनलालगंज थानो में शिकायत भी की लेकिन पूर्व विधायक के रसूख व पहुंच के चलते कार्यवाही नही हुयी ,उल्टा पुलिस ने उसे ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी देते हुये भगा दिया।जिसके बाद बुजुर्ग ने एससी/एसटी न्यायालय में आरोपी पूर्व विधायक पर कार्यवाही के लिये वाद डाला,न्यायालय ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया न्यायालय के आदेश के क्रम में आरोपी पूर्व विधायक व उनके नौकर के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत एसी/एसटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।