लखनऊ खबर दृष्टिकोण। लखनऊ गोसाईगंज पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सुचना पर थाना क्षेत्र से दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। शातिरों के पास से पुलिस को चौदह मोबाईल फोन समेत एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। पुलिस शातिरों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए बरामदगी आधार पर जेल भेज दिया है।
गोसाईगंज कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सुचना पर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जीरो प्वाइंट चांदसराय के पास घेराबंदी कर दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से लूट की घटना में उपयुक्त एक डिस्कवर मोटरसाइकिल एवं तलाशी दौरान चौदह मोबाईल फोन बरामद हुआ है। पुलिस की गिरफ्त में आये शातिर लुटेरों ने बीते 22 नवम्बर की अपराह्न थाना क्षेत्र में मोबाईल फोन लूट की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित सलेमपुर थाना गोसाईगंज निवासी सौरभ सैनी पुत्र मिथलेश कुमार सैनी की शिकायत पर अज्ञात बाइकसवार लुटेरों के खिलाफ लूट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय रिजवान पुत्र फिदा अली निवासी बगरियामऊ थाना गोसाईगंज व राहुल यादव पुत्र शत्रोहन उर्फ अंगा निवासी सदरपुर करोरा थाना गोसाईगंज लखनऊ के रूप में दिया है। गिरफ्त में आये दोनों शातिरों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए बरामदगी के आधार पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
