खबर दृष्टिकोण लेखराज कौशल
हापुड़। सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों के रिकॉर्ड के अनुसार डेंगू के मरीजों की संख्या 180 पहुंचने से हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों के आस पास के 391 घरों में अभियान चलाया। इस दौरान कूलर, खाली बर्तन व अन्य स्थानों पर लार्वा तलाश गया जिसमें निम्न 367 कूलर, 691 गमले, 114 ड्रम, 86 टायर, 358 फीज देर, 682 अन्य पात्रों की जांच में 96 स्थानों पर लार्वा मिला। वहीं, शनिवार को सबली, असौड़ा, अटूटा, मुक्तेश्वरा, देहरा, करनपुर जट्ट, मोहल्ला गढी, धौलाना, सादिकपुरा में डेंगू के मरीज मिले।
जिले में रविवार सुबह तक अब डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 180 पहुंच गई है।