खबर दृष्टिकोण लेखराज कौशल
हापुड़।
श्रम विभाग व एएचटीयू की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर तीन बालश्रमि कों का रेस्क्यू कर उन्हें मुक्त कराया और आरोपी दुकानदार के खिलाफ चालान करते हुए कार्रवाई की।
हापुड़ श्रम प्रवर्तन अधिकारी विजयपाल सोनकर ने बताया कि बाल श्रम रोकने के लिए विभाग द्वारा अभियान शुरू किया गया। इसी क्रम में शहर और इंडस्ट्री में कई बाजारों, फैक्ट्रियों में जांच की गई तो दो दुकानों पर तीन बालश्रमिक कार्य करते पाएं गए। दोनों बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर उनके अभिभावकों सौंपा और आरोपी दुकानदार के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि 14 साल तक के बच्चे से यदि कोई कार्य करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।