जीआरपी बाराबंकी ने एक शातिर चोर शुभम उर्फ महंगू पुत्र वारसाती रावत निवासी ग्राम कोटवा थाना रामसनेही घाट जिला बाराबंकी को रेलवे स्टेशन बाराबंकी से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, शातिर के कब्जे से चोरी के 2650/- रूपये नगद बरामद किया गया है।
जीआरपी बाराबंकी प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि।शुभम उर्फ महंगू 22 पुत्र वारसाती रावत निवासी ग्राम कोटवा थाना रामसनेही घाट जिला बाराबंकी। शातिर ने बताया कि घटना करने से पूर्व भीड़ भाड़ वाली ट्रेनो को चिन्हित कर चलती ट्रेनो व प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनो मे चोरी व लूट की घटनाये करता हूँ तथा चोरी करने के बाद उसी ट्रेन मे आगे के डिब्बे में चला जाता हूँ या कॉशन वाले स्थान या आउटर पर ट्रेन के धीमी होने पर चोरी या लूट का सामान लेकर उतर जाता हूँ तथा दरवाजों के पास की सीटों पर बैठे यात्रियों के बैग/मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर या छीन कर चलती ट्रेन से कूद जाता हूँ । इसके बाद चोरी या लूट किये हुए सामान को राह चलते व्यक्तियों को कम पैसों मे बेच देता हूँ तथा काम न आने वाले सामान को चलती राह फेंक देता हूँ ।
