खबर दृष्टिकोण लखनऊ | मलीहाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सिचाई विभाग में ऑपरेटर समेत एक मजदुर ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली | सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतको का शव फंदे से उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
मलीहाबाद क्षेत्र के ग्राम मुगलपुरा कसमंडी खुर्द में रहने वाली सिचाई विभाग में ऑपरेटर पद पर कार्यरत योगेन्द्र कुमार मौर्या (30 ) अपने घर में सीलिंग फैन से दुपट्टे के सहारे फांसी का फंदा बना फांसी लगा अपनी जान दे दी | सुबह बड़े भाई वीरेंद्र कुमार मौर्या ने अपने भाई को फंदे से लटका देख कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सुचना दिया | भाई के मुताबिक छ माह पूर्व उसके छोटे भाई का विवाह हुआ था वहीं दूसरी तरफ ग्राम मोहम्मदनगर तालूकेदारी में रहने वाला पेशे से मजदुर विक्रम (35) पुत्र रघुनाथ ने अपने घर में पंखे के कुंडे से साडी के सहारे फांसी का फंदा बना आत्महत्या कर लिया | पिता ने बेटे के शव को लटका देख पुलिस को सुचना दी | सुचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों का शव फंदे से उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
सड़क निर्माण कार्य में लगे वेल्डिंग मिस्त्री की करेंट की चपेट में आने से झुलस कर मौत |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | मलीहाबाद थाना क्षेत्र के आम्रपाली के सामने गुरूवार शाम करीब 9:00 बजे चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगा वेल्डिंग कारीगर करेंट की चपेट में आ जाने से बुरी तरह से झुलस गया | जिसे गंभीर अवस्था में उसके साथी रिश्तेदार ने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ डॉक्टरो ने मृत घोषित कर स्थानीय पुलिस को सुचना दे दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
मलीहाबाद उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि मूलरूप से जनपद इटावा थाना बढपुरा कोखरा निवासी अवधेश (28) पुत्र मुन्नालाल वेल्डिंग कारीगर है कल शाम थाना क्षेत्र के आम्रपाली के पास सन्यासी बाग़ पर सड़क निर्माण कार्य के दौरान काम करते समय करेंट की चपेट में आ गया था जिससे बुरी तरह से झुलस गया था | घायल के रिश्तेदार मेहरबान सिंह ने परिजनों को सुचना दे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले गया था जहाँ डॉक्टरो ने जाँच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया था | सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |