मुस्कारिये आप प्यासा थाना आशियाना में है , थाने पर आये पानी का बोतल लेकर आये |
खबर दृष्टिकोण | राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की आशियाना पुलिस का लापरवाह रवैया हमेशा चर्चा का विषय बना रहना आम बात हो चूका है आलम यह है कि इस भीषण गर्मी में थाना परिसर में पेजल की कोई व्यवस्था नहीं थाने में आने वाले आम जनता फरियादी पानी के दो बून्द के लिए भटकते रहते है पुलिस कर्मी भी पानी की बोतले बाहर से मंगवा कर पेय के लिए उपयोग करते है | थाने के पीछे वाटर कूलर तो लगा है लेकिन ख़राब व मूकदर्शक बना हुआ है जिम्मेदार भीषण गर्मी में भी इस वाटर कूलर को ठीक कराना उचित नहीं समझे |
इसके साथ ही साथ जिम्मेदार पुलिस कर्मी इस कदर हो चुके है कि अपनी कुर्सी तो साफ कर लेते है लेकिन थाना परिसर की गंदगी नजर नहीं आती है आलम यह है कि थाना परिसर के मेस के पीछे कमजोर दिल का आदमी खड़ा भी नहीं हो सकता है | जबकि पुलिस आयुक्त एवं कानून व्यवस्था सह आयुक्त उपेंद्र अग्रवाल आये दिन थानों का निरिक्षण कर थाने की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को निर्देशित कर रहे है हाल ही ज्वाइंट कमिश्नर ने अमीनाबाद थाने का निरिक्षण के दौरान थाने के साफ सफाई का निर्देश दिया था | ऐसे में आशियाना थाने का यह नजारा यही व्यक्त करता है कि हमें अपने महकमे के अधिकारियो का भी कोई भय नहीं |