खबर दृष्टिकोण लखनऊ | ओलेक्स पर बाइक का विज्ञापन देख खरीदने का मन बनाना एक पीड़ित को महंगा पड़ गया | पीड़ित ने ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर कर दिए और गाड़ी भी नहीं मिला | पीड़ित ने मोबाईल नंबर आधार पर पीजीआई थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर रुपए हड़पने एवं गाली गलौज के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आलमबाग के भिलावाँ मोहल्ले में रहने वाले सुमित विनायक पुत्र स्व सुनील कुमार के मुताबिक उन्होंने जुलाई माह में होण्डा साइन का विज्ञापन ओलेक्स पर देखा था जिसपर रथीन्द्रनगर स्वामी विवेकानन्द स्कूल तेलीबाग निवासी रिषभ उक्त मोटर साइकिल के बारे में रिषभ रंजन वार्ता हुआ जिसके उपरान्त गाड़ी खरीदने के लिए दो बार में यूपीआई द्वारा चालीस हजार रूपये ट्रांसफर कर दिए लेकिन पैसा मिलने के बाद भी आरोपी उसे बाइक नहीं दिया और न ही उसके पैसे वापस किये | अपना पैसा वापस मांगने पर फोन पर गाली गलौज कर रहा है | पीड़ित ने पीजीआई थाने पर मोबाईल नंबर आधार पर आरोपी के खिलाफ गबन का आरोप लगा शिकायत की है | पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है |