Breaking News

जनपद में 1000 लाभार्थियों को मिली आवास की चाभी

 

रायबरेली। आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजनान्तर्गत राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य आदि केन्द्रीय व राज्यमंत्री उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदेश के 75000 पूर्ण आवास के लाभार्थियों जिसमें जनपद रायबरेली के 1000 लाभार्थियों को वर्चुअल के माध्यम से चाभी का वितरण किया गया। इसके अलावा लाभार्थियों संवाद किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री जी ने 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस का फ्लैग आॅफ कर विभिन्न जनपदों के लिए रवाना किया। इसके अलावा स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेन्टर, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम एवं नगरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा अमृत मिशन के अन्तर्गत विभिन्न शहरों में उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्मित पेयजल एवं सीवरेज की कुल 4737 करोड़ की 75 विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण/शिलान्यास भी किया।

जनपद रायबरेली के कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा मुनेन्द्र कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अशीष सिंह सहित सभासदों व लाभार्थियों की उपस्थिति में वर्चुअल के माध्यम से प्रधानमंत्री जी का सजीव प्रसारण देखा गया। जिसमें नगर निकायों-नगर पालिका परिषद रायबरेली 130 नगर पंचायत बछरावां 90 डलमऊ 100, लालगंज 140, महाराजगंज 100, नसीराबाद 175, सलोन 54, परशदेपुर 121 एवं ऊंचाहार में 90 कुल 1000 पूर्ण आवास के लाभार्थियों को भी वर्चुअल के माध्यम से चाभी सौंपी �

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!