सौरभ झा
कोंच- विधानसभा चुनाव को लेकर पेरामेट्रिफोर्स के जवानों ने नगर में पैदल मार्च कर नगर बासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए पेरामेट्रिफोर्स के जवान बुधवार को नगर की सड़कों पर निकले मार्च करते हुए जवान नगर के पावर हाउस,स्टेट बैंक, चन्द्रकुआ, सागर चौकी,मुख्य बाजार,लबली चौराहा होता हुआ मार्कण्डेश्वर होते हुए पूरे नगर में घूमे उन्होने लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और अधिक से अधिक घरो से निकलकर मतदान करने की अपील भी की दौरान प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह,एसएसआई आनन्द कुमार सिंह सहित कई पुलिस कर्मी और पेरामेट्रिफोर्स के लोग मौजूद रहे।
