(बिजनौर के मेड़ ई खेड़ा गांव में घर में अकेली गर्भवती महिला का बेड पर पड़ा मिला शव,पति ने हत्या का लगाया आरोप)
मोहनलालगंज।बिजनौर थाना क्षेत्र के परवर-पश्चिम मजरा मेड़ईखेड़ा गांव में मगंलवार को घर में अकेली गर्भवती महिला का सदिग्धं परिस्थितियों में उसके बेड पर शव पड़ा मिला।मृतका के चेहरे व गले में चोट के निशान थे ओर उसके दाहिने हाथ की चूड़िया टूटी हुयी थी।दोपहर बाद ड्यूटी से घर पहुंचे पति को घर के दरवाजे खुले मिले ओर पत्नी का शव बेड पर पड़ा मिला।पति ने मायके वालो पर पत्नी की हत्या का आरोप लगाया है।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
बिजनौर के परवर-पश्विम मजरा
मेड़ईखेड़ा गांव निवासी आलोक यादव ने बताया वो एक निजी स्कूल में चालक है,मगंलवार की सुबह वो अपनी ड्यूटी पर चला गया,बहने स्कूल व पिता रमेश व मां अनुपम धान की बेढ खोदने लोनारेखेड़ा गांव चली गयी,घर पर पत्नी ज्योति यादव(22वर्ष) अकेली थी,वो दो माह के गर्भ से थी।आलोक ने बताया दोपहर ढाई बजे के करीब वो ड्यूटी से वापस घर लौटा था देखा दरवाजे खुले पड़े थे ओर पत्नी बेड पर मरणासन्न हालत में पड़ी थी,कई बार आवाज देने पर भी नही उठी तो पास जाकर देखा तो आंख के नीचे व चेहरे समेत गले में चोट के निशान थे ओर दाहिने हाथ की चूड़िया टूटी पड़ी थी,आनन-फानन पत्नी ज्योति को निजी वाहन से मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गया,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद मौके पर कोहराम मच गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।वही बिजनौर इंस्पेक्टर ने पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल भी।इंस्पेक्टर ने बताया प्रथम दृष्टया मौत सदिग्धं है पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
प्रेम विवाह से नाराज थे मायके वाले दी थी जान से मारने की धमकी…
आलोक ने बताया उसने पड़ोस में रहने वाली ज्योति से डेढ साल पहले प्रेम विवाह किया,जिसके चलते उसके पिता रमाशंकर व परिजन दुश्मनी मनाने लगे थे ओर कई बार पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी।पीड़ित आलोक ने मौका मिलते ही पत्नी की हत्या करने का आरोप उसके पिता रमाशंकर समेत परिजनो पर लगाया है।
बेटी की मौत की सूचना के बाद भी मौके पर नही पहुंचे परिजन…
ज्योति की मौत की भनक लगते ही जहा एक ओर पूरा गांव सीएचसी पहुंच गया लेकिन उसके परिजन जानकारी होने के बाद भी मौके पर नही पहुंचे,इस दौरान मौके पर मौजूद लोगो में परिजनो का मौके पर ना आना चर्चा का विषय बना रहा।