खबर दृष्टिकोण लखनऊ | जानकीपुरम थाना क्षेत्र में एक खाताधारक को कस्टमर केयर से मदद मांगना महंगा पड़ गया | जालसाज ने लिंक द्वारा खाताधारक के खाते से 64 हजार रूपये ट्रांसफर कर लिए | पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने पर शिकायत की है |
अजनहर कलां थाना जानकीपुरम निवासी संजय कुमार पुत्र स्व राम किशोर के मुताबिक उन्होंने बीते 11 जुलाई को एम बोट कम्पनी का ब्लू टूथ खरीदा था जिसपर गूगल से सर्च कर कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर बात की जिस पर उस व्यक्ति ने अपना नाम रजनीश बताया फिर उस व्यक्ति ने उसको एक लिंक भेजा जिससे पैसे नही जा पाए ते उक्त व्यक्ति ने अपनी बातों में उलझा कर एक ऐनीडेस्क नाम की एप डाउनलोड कराया कर पैसा लेना चाहा पर पैसा नही गया। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने पुनः एक लिंक सेंड किया और वादी से कहा कि आप अपने एटीएम से 10 दस रुपये भेज दीजिए । जिसके बाद ही उसके डेबिट कार्ड व फोन पे से कुल 64,870 रुपये निकल गए | जिस पर पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |