अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस डॉक्टर की शिकायत पर जांच में जुटी |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर के एलडीए कॉलोनी में स्थित राजकीय लोकबंधु अस्पताल में गुरुवार शाम पेट की बिमारी से ग्रसित इलाज कराने मरीज संग आये महिला तीमारदार अचानक डॉक्टर पर भड़क गई और महिला डॉक्टर संग अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगी और अस्पताल से बिना अपने मरीज को डिस्चार्ज कराये लेकर चलती बनी | डॉक्टर ने मामले की शिकायत स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस से की है | शिकायत पर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है |
कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी में स्थित राजकीय लोकबंधु अस्पताल के आपात चिकित्सा में गुरुवार शाम करीब 7:00 बजे पेट दर्द के कारण राजाजीपुरम निवासी राजेश टंडन उपचार हेतु अस्पताल में आये थे अत्यधिक पीड़ा होने के कारण मौजूद चिकित्सक मरीज का भर्ती कर इलाज कर रहे थे इस दौरान मरीज के साथ आई तीन चार महिला तीमारदार किसी बात को लेकर भड़क गई और मौजूद जूनियर महिला डॉक्टर ज्योति कृष्णमूर्ति संग अभद्रता शुरू कर दिया मामला इस कदर बढ़ गया कि महिला तीमारदार डॉक्टर के बालो की खिंच पिटाई करने लगी अस्पताल कर्मियों ने बीच बचाव कर महिला चिकित्सक को बचाया इस दौरान मरीज संग आये तीमारदारों ने अपने मरीज को बिना डिस्चार्ज कराये अपने मरीज को लेकर चलती बनी | जिसकी शिकायत महिला डॉक्टर अस्पताल निदेशक सुरेश चंद्र से करते हुए स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस से की है | इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पी के सिंह डॉक्टर संग हुए अभद्रता मामले में बताया कि महिला डॉक्टर और मरीज के साथ आये महिला तीमारदारों से तीखी नोकझोक व बहस हुई है जिसकी महिला डॉक्टर ने पुलिस से की है | डॉक्टर की शिकायत पर मामले की जाँच की जा रही है जाँच उपरांत विधिक कार्यवाही किया जायेगा |
