आलमबाग| लखनऊ साइबर सेल टीम ने शनिवार को कृष्णा नगर कोतवाली इलाके के सिंधु नगर भोला खेड़ा से किराए के मकान में रह रहे एक फर्जी दरोगा को उसके कमरे से शनिवार शाम गिरफ्तार कर कृष्णा नगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया | कृष्णा नगर पुलिस फर्जी दरोगा के कृत्यों की छानबीन में जुटी है | कृष्णा नगर एसीपी विनय द्विवेदी ने बताया कि मूलरूप से आजमगढ़ का रहने वाला सत्यम तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी फर्जी दरोगा बन कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित भोला खेडा में किराए के मकान में रहकर आस पड़ोस के लोगो को अपने आप को यूपी पुलिस का दरोगा बता अर्दब में लेता था । वहीँ सूत्रों की माने तो आरोपित युवक फर्जी दरोगा बन कई युवतियों को अपना शिकार बना रखा था और उनसे रूपये भी ऐंठता था | फ़िलहाल कृष्णा नगर पुलिस फर्जी दरोगा को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है |
