मोहनलालगंज। सचिवालय में तैनात अनुभाग अधिकारी नारायण नरप्रिय सिहं निवासी सरस्वतीपुरम,गोमतीनगर ने बताया उन्होने अपनी पत्नी ममता देवी के नाम निगोहां के गढी जमुनी गांव में स्थित त्रिवेणी ग्रीन्स इंफ्रा लिमिटेड की प्लाटिगं साइड में 28जून2019 को 1500वर्ग फिट प्लाट खरीदा था।लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी प्लांटिग कम्पनी के मालिक विश्वकर्मा राजभर निवासी सीमा सिटी शहीदपथ ने कब्जा नही दिया ओर मौके पर जाने पर पता चला वहा कम्पनी के नाम कोई जमीन नही है।प्लाटिग कम्पनी के मालिक विश्वकर्मा राजभर व उनके साथी अभय सिहं समेत अज्ञात साथियों द्वारा फर्जीवाड़ा किये जाने पता चलने पर अनुभाग अधिकारी के पैरो तले से जमीन खिसक गयी,जिसके बाद उन्होने विशेष सचिव,गृहविभाग से लिखित शिकायत कर जालसाजो पर कार्यवाही की मांग की।पूरे मामले को गम्भीरता से जांच कराने के बाद डीसीपी के निर्देश पर निगोहां पुलिस ने आरोपी निदेशक समेत उसके साथियो पर मुकदमा दर्ज किया।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पीड़ित अनुभाग अधिकारी की तहरीर के आधार पर निदेशक विश्वकर्मा राजभर,अभय सिहं समेत अज्ञात के विरूध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।