लखनऊ खबर दृष्टिकोण | पारा थाना क्षेत्र में ई रिक्शा पर सवार महिला गैंग ने रिक्शे पर बेटी वृद्धा को बातो में उलझा कर गले से सोने की चेन चोरी कर लिए | जिसकी शिकायत वृद्धा के पोते ने स्थानीय थाने पर की है | पुलिस ने शिकायत पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
पारा थाना क्षेत्र के मकान संख्या 448/ 93 नगरिया थाना ठाकुरगंज निवासी वंश द्विवेदी पुत्र शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 12.00 बजे उसकी दादी कुसुम लता द्विवेदी पत्नी राम आसरे द्विवेदी दुबग्गा से बुद्वेश्वर ई-रिक्शा से आ रहीं थी। जिस रिक्शे पर उसकी दादी के अलावा चार अन्य महिलायें भी बैठी थीं जोकि बार- बार उसकी दादी को बातों में उलझा रही थीं इसी बीच जब उसकी दादी बुद्धेश्वर चौराहे पर उतरीं तो उनके गले से सोने की चेन गायब थी | जिसकी जानकारी उन्होंने अपने परिवारीजनों को दी | वहीँ पारा पुलिस ने वृद्धा के पोते की शिकायत चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
