खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सूरजपुर मजरा बढ़ैया निवासी राममूर्ति पुत्र बद्री ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देने के साथ ही मुख्य मंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि वह किसी कार्य से बाहर गया हुआ था । उनकी दो नाबालिग पुत्रियां घर पर अकेली थी । जिसमे एक की उम्र 17 वर्ष तथा दूसरी की उम्र 15 वर्ष है । दोनों पुत्रियों को अतुल बाजपेई नामक व्यक्ति अपने तीन चार साथियों के साथ बहला फुसला कर भगा ले गया है । पीड़ित जब घर पहुंचा तो उसे जानकारी हुई । पीड़ित का आरोप है कि वह गांव के निवासी लखन के मौसेरे भाई है । उन्ही के यहां बीते चार दिनों से रह रहे थे । पीड़ित की पुत्रियां घर में रखी 25 हजार रुपए की नगदी तथा 50 हजार रुपए का जेवर साथ में उठा ले गई हैं । पीड़ित को आशंका है कि आरोपी उनकी पुत्रियों के साथ दुराचार जैसी संगीन घटना को अंजाम देकर कहीं उनकी हत्या न कर दें । इस लिए पीड़ित व्यक्ति ने मामले का शिकायती पर प्रभारी निरीक्षक को देने के साथ ही मुख्य मंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर दोनों पुत्रियों को बरामद कराए जाने की मांग की हैं ।