अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर जिले का कस्बा तंबौर एक माना हुआ और उद्योग नगर पंचायत है जहां चौतरफा बेशुमार गंदगी जलभराव रहता है नगर पंचायत के कई वार्डों में बजबाजाती नालिया देखने को मिलती है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं ताजा खबर यह है कि काशीपुर रोड की तरफ से थाने के रास्ते पर मास्टर अरविंद कुमार का प्लाट है जिसमें जलभराव बहुत है जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को भी काफी दुश्वारियां होती हैं कि उस रोड पर पुलिस विभाग हर वक्त निकलता है हंगामा टाइम ब्यूरो ने जब मास्टर अरविंद उससे बात की तो उन्होंने बताया कि वो नगर पंचायत तंबौर के अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन नगर पंचायत तंबौर से कई बार इस संबंध में कहा है लेकिन उन्होंने इस पर कोई विचार नहीं किया है इस जलभराव से ला इलाज बीमारियां भी पैदा हो सकती हैं जिस जगह पर नाला बनने की सख्त जरूरत है वहां पर नाला नहीं बनाया जा रहा है जिसको लेकर अरविंद कुमार जी ने अपनी समस्या का समाधान के लिए हंगामा टाइम ब्यूरो से बात की अब देखना यह है कि अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत तंबौर चेयरमैन क्या इस पर कोई कार्रवाई करते हैं या इसको नजरअंदाज करते हैं बरहाल जलभराव से आने जाने वाले लोगों को और पास में रहने वाले लोगों को काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है इसी को लेकर के मास्टर अरविंद ने कहा कि साहब इसको नगर पंचायत रहने दीजिए नर्क पंचायत ना बनाइए