खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रित/ सीतापुर। गन्ना विकास परिषद रामगढ़ द्वारा ग्राम किशुनपुर में शुक्रवार को एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया । आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता किसान राम सहारे शुक्ला ने की । इस गोष्ठी में जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रामगढ़ सच्चितानंद ने गन्ने की उन्नत खेती करने की सभी किसानों को जानकारी दी । उन्होने कहा किसान केवल गन्ने पर ही आश्रित न रहें । गन्ने के साथ सहफसली खेती करके अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं । उन्होने गोबर की खाद व कीट नाशक दवाओं की विस्तृत जानकारी दी । आयोजित गोष्ठी में गन्ना शोध संस्थान शाहजहांपुर के कपिल कुमार ने किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि किसान अंधा धुंध रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशक दवाओं का प्रयोग कर रहा है । जो खेतों की मिट्टी और किसानों के लिए हानिकारक है । उन्होने कम्पोस्ट खाद , बीज उपचार , शोधित ट्रैन्च विधि , शरद कालीन व बसंत कालीन गन्ने की बुवाई , सिंचाई , गुड़ाई , गन्ना किस्मों का चयन , आदि की जानकारी दी । इस मौके पर गन्ना प्रबंधक रामगढ़ आरएन दीक्षित , सीडिओ पवन कुमार , शीलू शुक्ला , तुषार शुक्ला , लवकुश शुक्ला सहित ग्राम किशुनपुर , बिनौरा , परसौली आदि कई गावों के किसानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
