संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी खबर दृष्टिकोण
कदौरा जालौन। शनिवार को कदौरा पुलिस व एसओजी की एक मुठभेड़ में 25000 के नामी डकैत बदमाश को पुलिस ने हाफ काउंटर करके पकड़ लिया जैसे इलाज के बाद जेल भेजा गया उक्त बदमाश कदौरा थाने में भी एक गोकशी के मामले में 3 माह से फरार चल रहा था जिसकी पुलिस सर्विलेंस टीम व एसओजी तलाश में लगी हुई थी बदमाश के ऊपर एक दर्जन के ऊपर अपराधिक मामले दर्ज है ।
गौरतलब है की 9 मार्च 2023 को कदौरा पुलिस ने प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में हमीरपुर निवासी दो युवकों को पकड़ कर न्यायालय भेजा था पुलिस की पूछताछ में उक्त लोगों ने बताया था वो प्रतिबंधित मांस शहीद कुरेशी पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मोहल्ला खाले पुरा एवम सोहेल निवासी हमीरपुर से खरीद कर नगर सहित अन्य जगह पर बेचते है जिस पर पुलिस ने दोनों लोगो के खिलाफ भी मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को पकड़ने का प्रयास में लगी थी इसके लिए पुलिस कप्तान ईराज रजा कदौरा पुलिस सहित सर्विलांस व
एसओजी को भी लगाया था शनिवार को मुखबरी ने सूचना दी की गौकसी का आरोपी शहीद बेरी रोड से कदौरा की ओर जा रहा है जिस पर कदौरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह
एसओजी व सर्विलेंस टीम ने बेरी रोड स्थित पुलिया के पास छिप कर बैठ गई तभी थोड़ी देर बाद एक युवक स्कूटी में आता दिखाई दिया तो पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया लेकिन पुलिस को देख कर उक्त युवक ने फायरिंग शुरू कर दी जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए उसके पैर पर गोली मार दी जिससे वो घायल हो कर गिर पड़ा तो पुलिस ने उसे पकड़ कर सीएचसी ले कर आई जहां से उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया की उक्त आरोपी के खिलाफ कदौरा थाने में दर्ज मामले में 5 माह से फरार चल रहा था एवम हमीरपुर जनपद का नामी हिस्तीशीतर है जिस पर एक दर्जन मामले दर्ज है उसे पुलिस हिरासत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है ।
