ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट में दूसरे के गेट पास से अंदर प्रवेश कर रहे एक मजदूर को सीआईएसएफ जवानों ने धर दबोचा। सरोजनीनगर पुलिस को किया सुपुर्द । पुलिस मामला दर्ज कर जांच जुटी। लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक दिगंबर सिंह के मुताबिक गुरुवार को एक युवक दूसरे का गेट पास लेकर एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर एटीसी गेट के माध्यम से एप्रोन एरिया में अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। जांच के दौरान नई दिल्ली के संगम विहार निवासी मो. आसिफ के पास मयंक उमराव नामक युवक का गेट पास मिला। जिस पर उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में आसिफ ने बताया कि उसको लेबर कांट्रैक्टर मो. नाजिम ने दूसरे का पास देकर अंदर जाने की सलाह दी थी। फिलहाल सीआईएसएफ ने आसिफ को हिरासत में लेकर सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है।