आलमबाग खबर दृष्टिकोण | मानक नगर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगा अपनी जान दे दी | बेटे को फंदे से लटका देख घर में चीखपुकार मच गया | सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
मानक नगर थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमरूदही बाग थाना मानक में रहने वाला 28 वर्षीय युवक रामऔतार पुत्र स्व गंगा प्रसाद पासी ने रविवार दोपहर अपने घर में फांसी का फंदा बना फांसी लगा आत्महत्या कर ली | बेटे को फंदे से झूलता देख घर में चीख पुकार मच गया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | मृतक चार भाई थे और परिवार में विधवा माँ है | मृतक के भाई मुन्नू ने मृतक के परिचित थाना सरोजनीनगर निवासी दीपांशु पुत्र संतोष पासी पर एवं उसके साथी अली पुत्र हुसैन के खिलाफ लिखित शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर आत्महत्या के उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है |