Breaking News

डियूटी से घर लौट रहे युवक पर बाइकसवार बदमाशों ने थाने के सामने किया जानलेवा हमला, पुलिस बनी रही मूकदर्शक |

मारपीट के दौरान मोबाईल फोन व नगदी छीन हुए फरार

 

घायल का अस्पताल में भर्ती कर चल रहा है इलाज

 

आशियाना थाना क्षेत्र का मामला |

 

आशियाना थाना क्षेत्र में बीते दो दिन पूर्व देर रात गैंग बनाकर बाइक पर घूम रहे बदमाशों ने थाने के सामने ही डियूटी से अपने दोस्त संग घर लौट रहे युवक पर चाकू एवं असलहे के बट से जानलेवा हमला कर दिया जिससे युवक अधमरा हो मौके पर गिर पड़ा युवक का साथी दौड़कर थाने के भीतर जा मौजूद पुलिसकर्मियों से मदद की गुहार लगाई लेकिन पुलिसकर्मियों ने कंट्रोल नंबर पर सुचना देने की बात कह चलता कर दिया वहीँ बदमाशों ने युवको का मोबाईल फोन एवं नगदी छीनकर फरार हो गए | साथी युवक की सूचना घायल को नजदीकी लोकबंधु अस्पताल ले गए जहाँ युवक की गंभीर हालत देख अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है | घायल की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने रविवार को मारपीट एवं लूटपाट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है |

 

 

आशियाना क्षेत्र के किला गांव निवासी घायल अभिषेक कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब 12:30 बजे वह अपने साथी सुभाष लोधी के साथ डियूटी से अपने अपने घर वापस लौट रहा था अभी आशियाना थाने के करीब ही पहुंचा था कि चार मोटर साईकल जिसमे तीन-तीन लोग बैठे थे उनलोगो ने आवाज देकर रोका और गाली-गलौज करने लगे और इसी दौरान उसका एवं उसके साथी का मोबाइल छीन लिये व जेब में रखे ढाई हजार रूपये भी छीन लिये विरोध करने पर उन लोगो ने चाकू असलहा के बट से मारने लगे। आरोप है कि उसके सर पर उज्जल ने चाकू से वार किया व राजन लोधी ने असलहा की बट से मारा जिससे गम्बीर चोट लगने के कारण वह बेहोस होकर गिर गया इन लोगो के अलावा इस घटना में आरीफ खान ,ललीत राजपूत ,वीर यादव पुत्र पऊआ ,कार्तिक ठाकुर व आलोक राजपूत शामिल थे | घायल के साथी के मुताबिक घटना दौरान उसने आशियाना पुलिस से मदद मांगी लेकिन पुलिसकर्मियों ने कंट्रोल नंबर पर सूचना देने की बात कह थाने से चलता कर दिया | साथी की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल बेटे को उपचार के लिए लोकबंधु अस्पताल ले गए जहाँ घायल का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है | वहीँ घायल की शिकायत पर रविवार को आशियाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट धमकी एवं लूटपाट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |

 

 

हत्या के आरोप में जेल से जमानत पर रिहा उज्जवल गैंग बना क्षेत्र में व्याप्त किया है दहशत

 

आशियाना थाने मुकदमे में नामजद उज्जवल के खिलाफ कई मामले दर्ज है पूर्व में अपने साथियो संग हत्या के मामले में आशियाना थाने से ही जेल भी जा चूका है अभी हाल ही जमानत पर रिहा हुआ है एक सप्ताह पूर्व भी थाना क्षेत्र के सेक्टर जी में विश्वजीत नामक युवक पर चाकू से हमला कर लहूलुहान किया था जिसमे पुलिस नामजद मुकदमा दर्ज कर उज्जवल को तलाश कर रही थी लेकिन नाकाम रही वहीँ मनबढ़ हो चुके बदमाश ने थाने सामने ही एक बार फिर घटना को अंजाम दे दिया |

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!