म.प्र पचोर(खबर दृष्टिकोण) सरस्वती शिशु मंदिर ब्यावरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुरुवार सुबह नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की के उद्घोषों के साथ सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों ने शहर के प्रमुख मार्गों से बैंड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली।
इस दौरान सारा शहर गोकुल में बदला नजर आया। शोभायात्रा में शामिल नन्हें बच्चों के द्वारा भगवान कृष्ण के जयकारे लगाएं जा रहे थे। वहीं अलग-अलग स्थानों पर शोभयात्रा में शामिल छात्र छात्राओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
शोभायात्रा में भगवान राधा–कृष्ण की झांकी , माखनचोर, कालिया मर्दन, गोर्वधन पर्वत आदि की सजीव झांकियां सजाई गईं। वहीं शोभायात्रा में शामिल छात्र छात्राएं राधा कृष्ण की वेशभूषा में जा रही थी। वहीं छात्र-छात्राएं जयघोष लगा रहे थे।
शोभायात्रा में शामिल विभिन्न झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। शोभायात्रा में विराजमान कान्हा व राधा के बाल स्वरूप को लोग मोबाइल में कैद कर रहे थे। फूलों से सजी शोभायात्रा में हंसते-खेलते कान्हा ने सभी का ध्यान अपनी लीलाओं से आकर्षित किया।
भैया बहनों के बालकृष्ण स्वरूप बनाए गए जिनका नगर के गणमान्य नागरिकों ने अभूतपूर्व स्वागत किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्म कुमारी आश्रम की संचालिका लक्ष्मी दीदी उपस्थित रहीं,मुख्य अतिथि बहन लक्ष्मी दीदी द्वारा श्री कृष्ण के बाल स्वरूप संबंधित लीलाओं के बारे में भैया बहनों को बताया गया एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा लेने को कहा गया ! विशेष अतिथि के रूप में प्रीति गौतम उपस्थित रही, कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रकांत त्रिपाठी द्वारा की गई । सभी बालकृष्ण स्वरूपों का पूजन एवं आरती कर भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से निकाली गई जिसका नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया मुख्य रूप से स्वागत करने वालों मे दिलबर यादव, डॉ ओपी सोनी, धर्मेंद्र शर्मा, संजय सक्सेना, मुकेश सेन, अमित शर्मा, प्रिंस छाबड़ा आदि द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यात्रा का समापन श्री गायत्री मंदिर इंदौर नाका में महा आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ सानंद संपन्न हुआ इस अवसर पर समिति के सचिव अशोक दांगी एवं समिति परिवार के सदस्य, विद्यालय के प्राचार्य, आचार्य परिवार उपस्थित रहे।
