खबर दृष्टिकोण आलमबाग |आलमबाग कोतवाली क्षेत्र के ईको गार्डेन के निकट एक बाइकसवार अपने दोस्त संग घर लौटते समय अनियंत्रित हो गिरकर चोटिल हो गए इस दौरान दो युवक मदद के बहाने बाइक लेकर फरार हो गए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है |
आलमबाग अतिरिक्त प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि आशियाना थाना क्षेत्र स्थित मकान संख्या 3/23 सेक्टर एल एलडीए कालोनी में रहने वाला पीड़ित युवक आदर्श सिंह पुत्र स्व अशोक कुमार सिंह के मुताबिक वह बीते 18 अगस्त वह अपने दोस्त सौरभ अवस्थी के साथ चारबाग से वापस अपनी बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान ईको गार्डेन के पास गाड़ी मोड़ते समय बाइक अनियंत्रित हो फिसल गई जिससे पीडित व उसका दोस्त दोनो गंभीर रूप से चोटिल हो गए। वही पीडित के अनुसार उसने विपरीत दिशा से आ रहे युवकों से मदद मांगी तो वह लोग मदद के लिए आये लेकिन तभी उसके दोस्त के पिता आ गए और वह अपने दोस्त के साथ उसके पिता की गाड़ी में बैठ उक्त युवकों को अपनी बाइक घर छोडने की बात कह बाइक की चाभी थमा दी। आरोप है कि उक्त युवक कुछ दूूर उसकी बाइक लेेकर चले लेकिन रास्ते से बाइक लेकर रफूचक्कर हो गए। जिसकी खोजबीन करने के बाद पीडित ने स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है । पुलिस के मुताबिक पीडित की शिकायत पर अमानत में ख्यानत की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है