रायबरेली/सरेनी – जनपद में आय दिन अपराध का ग्राफ बढता जा रहा है और ऐसे मे उत्तरप्रदेश पुलिस भी अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में शनिवार को अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत सरेनी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अनिल पुत्र विश्वनाथ निवासी बड़ा गेंगसों को एक आदद तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 412/2021धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक हरि मोहन सिंह आरक्षी अंकुर कुमार, राहुल कुमार, रजत गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संवाददाता अमरेन्द्र यादव