मोहनलालगंज।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को निगोहां में जगह -जगह वृक्षारोपण किया गया। निगोहां गांव के एस एन मांटेसरी स्कूल के प्रबंधन्क आर पी सिंह समेत शिक्षक संगीता वर्मा, रुखसार व समाजसेवी पुपुन तिवारी ने पर्यावरण दिवस के मौके पर आम, पीपल समेत कई पौधों का रोपण कर पर्यावरण दिवस की बधाई दी।बाबू सुंदर सिंह इंजीनियर कालेज के शिक्षको समेत छात्र -छात्राओं ने कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया।निगोहां के दखिना टोल प्लाजा पर लखनऊ- रायबरेली टोलवेज लिमिटेड की टीम द्वारा वृक्षारोपण किया गया।इस मौके पर कर्मचारियों ने यात्रियों को पौधे भी वितरित किए।इस मौके पर परियोजना निदेशक राजेंद्र सिंह भाटी, मैनेजर राकेश सिंह,धीरज श्रीवास्तव समेत कर्मचारी मौजूद रहें।
