मोहनलालगंज।डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल के निर्देश पर विभिन्न मुकदमो में न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद फरार चल रहे आधा दर्जन वारंटियों को सोमवार को निगोहां पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हे
जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया वांरटियो की धरपकड़ के लिये पुलिस की टीमो के साथ सोमवार को अभियान चलाकर छेड़छाड़, बलवा,मारपीट समेत अन्य मुकदमो के फरार वारंटी अर्जुन उर्फ पन्ने,चुन्नू उर्फ शैलेन्द्र,पप्पू, फूलचन्द्र,हरिश्चंद्र निवासीगण निगोहां गांव व पप्पू निवासी शेरपुर लवल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।