Breaking News

स्मैक तस्करी न करने पर हुई थी प्रापर्टी डीलर की

 

लखनऊ, । विभूतिखंड मंत्री आवास के पास स्थित होटल मीना-इन में हुई प्रापर्टी डीलर रजत की हत्या में नया मोड़ आ गया। स्मैक तस्करी के विरोध में रजत की होटल संचालक के दो बेटों ने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में तीन नामजद समेत छह पर मुकदमा दर्ज किया है। बता दें क‍ि रजत को घायल अवस्‍था में लोह‍िया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां स्‍वजनों के पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।प्रापर्टी डीलर रजत के पिता हरि सिंह ने होटल संचालक के बेटे जतिन, अनमोल उसके दोस्त शुलभ सिंह और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या और षड़यंत्र की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हरि सिंह का आरोप है कि जतिन, अनमोल और उसके दोस्त बेटे से स्मैक तस्करी कराते थे। बेटे के मना करने पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि घटना की कई बिंदुओं पर जांच करने के साथ ही आरोपितों की तलाश की जा रही है।यह था मामला : चिनहट सपना कालोनी नवासी हरि सिंह का बेटा रजत बीते 26 अगस्त की दोपहर घर से निकला था। बेटे को जतिन ने फोन करके होटल बुलाया था। हरि सिंह के मुताबिक बेटा देर शाम तक घर नहीं लौटा। उसे फोन किया गया तो वह स्विच आफ मिला। इसके बाद जतिन के बड़े भाई को फोन मिलाया उसने भी ठीक से कोई बात नहीं बताई। अगले दिन आशंका पर बेटे की तलाश करते हुए होटल पहुंचे। वहां बेटे की स्कूटी खड़ी मिली। पूछताछ की तो पता चला कि वह चोटिल हो गया था। लोहिया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। लोहिया पहुंचे तो मोच्युर्री में शव रखा मिला। बेटे के सिर पर गंभीर चोट थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बेटे की मौत का कारण हेड इंजरी आया है। इसके साथ ही जांच के लिए विसरा सुरक्षित किया गया है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!