सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण । सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हाईटेंशन विद्युत लाइन के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आकर एक छुट्टा गाय की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने गाय को अलग हटाकर उतरे करंट को ठीक किया। सरोजनीनगर स्थित नादरगंज गहरू पावर हाउस से बदाली खेड़ा और शमा विहार कॉलोनी होते हुए 11 हजार वोल्टेज विद्युत लाइन गुजरी है।जोकि लोगो के घरों के ऊपर से गुजरी है इस विद्युत लाइन की वजह से अक्सर घटनाएं होती रहती हैं। बताते हैं कि मंगलवार को शमा विहार कॉलोनी में मोहम्मद शफीक के घर के पास लगे इसे हाईटेंशन विद्युत लाइन के लोहे के खंभे में अचानक करंट उतर आया। जिससे सुबह करीब 8 बजे वहां पर घूम रही एक छुट्टा गाय विद्युत करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। बाद में स्थानीय लोगों ने पावर हाउस पर इसकी सूचना दी। जिसके बाद विद्युत कर्मियों ने गाय को हटाकर उतरा विद्युत करंट ठीक किया। हालाकि यहां के निवासी प्रवीन सक्सेना की मानें तो उन्होंने बीते दिनों इस लाइन को यहां से शिफ्ट कराने के लिए स्थानीय विधायक राजेश्वर सिंह को एक पत्र भी दिया था। लेकिन इसके बावजूद कॉलोनी के मकानों के ऊपर से गुजर रही इस हाई वोल्टेज विद्युत लाइन को अभी तक स्थानांतरित नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत लाइन स्थानांतरित ना होने से यहां आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।