Breaking News

उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण हुआ समाधान दिवस 

 

मोहनलालगंज, लखनऊ

 

मोहनलालगंज तहसील के सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक शिकायतें निजी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे से जुड़ी हुई आईं। वहीं अवैध खनन और बेतरतीब ढंग से सड़क किनारे खड़े वाहनों से लगने वाले जाम पर नाराजगी जताते हुए एसीपी मोहनलालगंज द्वारा अवैध वाहनों का चालान व सीज करने के आदेश दिए गए शनिवार को तहसील मोहन लालगंज के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक शिकायतें जमीनों पर अवैध कब्जे से जुड़ी हुई आईं। उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने जमीनों पर अवैध कब्जे के मामले पुलिस और राजस्व टीमों के निस्तारण के लिए सौंप दिए। फरियादियों का आने का सिलसिला अभी चल रहा था इसी बीच शिकायतों का निस्तारण एसीपी मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी के समक्ष भसंडा के प्रधान ललित शुक्ला ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि अवैध खनन करने वाले लोग पूरी पूरी रात अवैध खनन करते रहते हैं जिससे उनके गांव की सड़कें पूरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं रॉयल्टी के नाम पर मानक से अधिक खनन करके रातों-रात अन्य जगहों पर मिट्टी सप्लाई की जा रही है। जिस पर नाराजगी जताते हुए एसीपी मोहनलालगंज ने इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे को तत्काल जांच के आदेश दिए। वहीं मोहनलालगंज कस्बे में आए दिन लगने वाले जाम की शिकायत पर एसीपी मोहनलालगंज ने नाराजगी जताते हुए सड़क के किनारे खड़े बेतरतीब वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर उनका चालान व सीज करने के आदेश भी दिए। वहीं सिसेंडी गांव के ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई लाखों रुपये की लागत से बनी पीने के पानी की टंकी शोपीस बनकर रह गई है इसके साथ ही पानी की सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइप लाइन भी घटिया क्वालिटी की इस्तेमाल की गई है जिस पर उपजिला धिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने कड़ी आपत्ति जताते हुए जल निगम के जेई अवधेश शर्मा को 15 दिनों के भीतर पानी की सप्लाई की व्यवस्था सुचारू रूप से कराने के आदेश दिए। वहीं दूसरी ओर जबरौली के नरेश माली ने आरोप लगाया कि उसकी निजी संक्रमणीय जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं जिसकी शिकायत वह कई बार से तहसील दिवस में करा चुका है लेकिन उसके बाद कार्यवाही नहीं हो रही है यह कहते हुए फफक कर रो पड़ा और अपने झोले में रखी पेट्रोल की सीसी निकालकर अपने ऊपर आत्मदाह करने का प्रयास किया जिसे मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसके हाथों से पेट्रोल की बोतल छीन कर पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया। उप जिलाधिकारी के समझाने पर और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर शिकायतकर्ता चुपचाप चला गया। संपूर्ण समाधान दिवस में अन्य विभागों की आई शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने उपस्थित सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समयबद्ध सीमा के अंदर सभी शिकायतों का निस्तारण कराया जाए।

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!