लखनऊ | सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह सोमवार को सुल्तानपुर जिले के लंभुआ तहसील स्थित अपने पैतृक गांव पखरौली पहुंचे। पखरौली पहुंचते ही ग्रामवासियों ने डॉ. राजेश्वर सिंह का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। डॉ. सिंह ने गांव में अपनी माता तारा सिंह द्वारा स्थापित माँ तारिणी मंदिर पहुंचे और उनके प्रांगण में स्थापित अपने पिता व आईपीएस अधिकारी स्व.रण बहादुर सिंह की प्रतिमा तथा माता तारा सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने पौधारोपण किया। मंदिर परिसर में उन्होंने आम और रुद्राक्ष के पौधे लगाए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण डॉ. सिंह से मिलने पहुंचे। इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह अपने पैतृक आवास पर भी गए, यहां उन्होंने पुरानी तस्वीरें देख अपने जीवन के बीते हुए दिनों को याद किया, तस्वीरें देखकर डॉ. राजेश्वर सिंह भावुक भी हो गए।
