लखनऊ खबर दृष्टिकोण | गुडम्बा थाना क्षेत्र में एक बैंक मैनेजर ने सोमवार अपराह्न अपने कमरे में नायलॉन की रस्सी से फांसी का फंदा बना फांसी लगा ली | पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | गुडम्बा पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के 9ए आदिलनगर कुर्सी रोड लखनऊ मूल पता- एलआईजी 91 जनप्रिय विहार वार्ड 25, जनपद गोरखपुर के रहने वाले 28 वर्षीय मनीष सिंह अपने घर के कमरे में छत पर लगे पंखे से नायलॉन की रस्सी के सहारे फांसी का फंदा बना फांसी लगा ली | पत्नी सारिका की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | वही पुलिस के मुताबिक मृतक कोलकाता में एसबीआई बैंक में मैनेजर था और हाल ही में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे लखनऊ आया था और काफी डिप्रेशन में रहता था | सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के बरौना स्थित कृष्णा भट्टा पर काम करने वाला 20 वर्षीय मजदुर रामेश्वर प्रसाद पुत्र नानदउ मूल निवासी गीतारी कोठारी छत्तीसगढ़ ने सोमवार दोपहर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी | साथी मजदुर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदुर के शव को सिविल अस्पताल भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
