Breaking News

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल

 

 

 

वाराणसी । प्रोन्नत वेतनमान एवं पदोन्नति हेतु शिक्षकों की वरिष्ठता सूची शीघ्र प्रकाशित करने, जनपद के कई खंडों से शिक्षकों की सेवा पुस्तिका गायब होने,शिक्षकों के वेतन से हुई एक दिन की कटौती को समाप्त करने, लंबे समय से अपने बकाया वेतन एरियर की बाट जोह रहे शिक्षकों का एरियर भुगतान सुनिश्चित करने तथा दीपावली से पहले शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं रसोइयों का मानदेय उनके खाते में भेजने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं वाराणसी के जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पाण्डेय “शेखर” के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डा० अरविंद पाठक से बेहद सौहार्दपूर्ण एवं रचनात्मक माहौल में मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर वार्ता किया ।

जनपद में शिक्षकों को पिछले 20 वर्ष से नहीं मिले प्रोन्नत वेतनमान को देने एवं पदोन्नति करने के लिए शिक्षकों की वरिष्ठता सूची प्रकाशन हेतु खंडों से वरिष्ठता सूची भेजने के लिए महासंघ के वार्ता के बाद खंड शिक्षाधिकारियों को 1 सितंबर को जारी किए गए पत्र के लगभग दो महीने बीत जाने के बाद भी खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा वरिष्ठता सूची न भेजने पर महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए महोदय को बताया कि खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा आपके आदेश को न मानना बेहद हैरान करने वाली घटना है इसलिए उन्हें पुनः निर्देशित करने की आवश्यकता है जिस पर बीएसए महोदय ने संबंधित बाबू को बुलाकर खंडों को रिमाइंडर पत्र भेजने के लिए निर्देशित किया।कार्यकारी जिला अध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने बताया कि शिक्षकों के बकाया वेतन एरियर भुगतान पर बीएसए महोदय ने पूरी संवेदनशीलता के साथ कहा कि शिक्षकों का यह एरियर उन्हें शीघ्र भुगतान होगा।शिक्षामित्रों, रसोइयों एवं अनुदेशकों को दीपावली से पहले मानदेय भुगतान करने की मांग को स्वीकार करते हुए बीएसए महोदय ने बताया कि रसोइयों का मानदेय उनके खाते में भेज दिया गया है तथा शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों का भी शीघ्र मानदेय भुगतान करने का आश्वासन दिया।जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से वार्ता के दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी के प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी जिलाध्यक्ष ज्योति प्रकाश, जिला महामंत्री आनंद कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह एवं डा० सुशील कुमार,जिला संयुक्त महामंत्री आशुतोष पाण्डेय,आराजी लाइन्स ब्लाक के कार्यकारी अध्यक्ष अमिताभ राय एवं उपाध्यक्ष प्रीति सिंह, शैक्षिक उन्नयन प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय कुमार, राजकुमार शामिल रहे।

About Author@kd

Check Also

कचहरी से दौड़ा आज का रावण 

    वाराणसी। बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी से महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!