Breaking News

गैस सिलेंडर,पेट्रोल,डीजल महँगा होने से जनता परेशान-सलाहुद्दीन गौरी

 

अजय सिंह

लहरपुर (सीतापुर) नगर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक स्थानीय कस्बे के शहर बाजार चौराहे स्थित नगर समाजवादी कार्यालय पर संपन्न हुई। मासिक बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष आसिफ रफी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व समाजवादी विधायक अनिल कुमार वर्मा जी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा की नीतियों की वजह से पूरा प्रदेश गरीबी लाचारी भुखमरी की कगार पर है। बेरोजगारी और महंगाई अपने चरम पर है। ऐसे में हम सब का कर्तव्य है कि हम जनता तक पहुंच कर उनका दुख दर्द बाटे और समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। बैठक को अन्य जिन लोगों ने संबोधित किया उनमें जिला सचिव सलाउद्दीन गौरी नगर उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी सलीम बेग बल्लू प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन नियाज नेता ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कार्यकर्ता इरफान मंत्री, शोएब खान, मुक्कुन, जफर खान, गुड्डू जोशी, सतीश, रवि वर्मा सहित नगर के एक सैकड़ा से अधिक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!