लखनऊ खबर दृष्टिकोण | गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में लगे यस बैंक के एटीएम को अज्ञात चोर दवारा एटीएम का चेस्ट तोड़ रुपए चोरी करने का प्रयास किया गया लेकिन असफल रहा | सुबह एटीएम की सफाई करने पहुंचे सफाईकर्मी ने एटीएम का चेस्ट टुटा हुआ देख अपने अधिकारियो को जानकारी दी | जिसपर कंपनी के अधिकारी द्वारा फुटेज आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है |
गोमती नगर विस्तार थाना प्रभारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के खरगापुर में लगे यस बैंक के एटीएम कक्ष में बीते 14 मई की दोपहर एटीएम से चोरी के इरादे से कक्ष में घुस पेचकस एवं अन्य औजारों का उपयोग कर एटीएम का वायलेट पार्ट तोड़ रूपये चोरी करने का प्रयास करने लगा लेकिन चोरी में असफल रहा | सफाईकर्मी की सुचना पर एटीएम का मेन्टेन्स कार्य देखने वाली हिटैची पेमेंट सर्विस कंपनी के चैनल एक्जिक्यूटिव पद पर कार्यरत अनिरुद्ध सिंह पुत्र रामनारायण सिंह ने एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज आधार पर स्थानीय थाने में शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है |
