पुलिस उपाधीक्षक रेलवे लखनऊ हृषीकेश यादव द्वारा आगामी त्यौहार होली व लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत जीआरपी थाना हरदोई का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण व अर्दली रूम। प्लेटफॉर्म, ओवरब्रीज पर भ्रमण करके सुरक्षा का लिया जायजा, ट्रेन में स्कॉर्ट व सुरक्षा को लेकर किया ब्रीफ।
संवाददाता समीर खान
ख़बर दृष्टिकोण अनुभाग/लखनऊ
पुलिस अधीक्षक रेलवे, अनुभाग लखनऊ के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे लखनऊ हृषीकेश यादव द्वारा द्वारा आगामी त्यौहार होली व लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत जीआरपी थाना हरदोई का अर्धवार्षिक निरीक्षण व अर्दली रूम किया गया। इस दौरान जीआरपी थाना प्रभारी हरदोई सहित थाने के समस्त विवेचना अधिकारी मौजूद रहे। महोदय द्वारा महिला संबंधी अपराध, ट्रेन में चोरी/लूट आदि के अपराधों से संबंधित विवेचनाओं की प्रगति व लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई तथा मौजूद पुलिस अधिकारियों को शातिर व वांछित/वारंटी अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित कर सुदृण कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। थाने में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, लंबित मुकदमों से संबंधित माल निस्तारण व रखरखाव तथा ट्रेनों में सघन चेकिग अभियान चलाने के साथ-साथ ट्रेन व रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों की लगातार चेकिंग की जाये। थाने पर मौजूद समस्त कर्मचारियों की समस्याओं को सुना तथा पुलिस बल के साथ प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग आदि स्थानों का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।