*मशीन की चपेट में आकर मजदूर की मौत, मचा कोहराम
खबर दृष्टिकोण । लेखराज कौशल
पिलखुवा। धौलाना मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। पीड़ित पिता का आरोप है कि मेरा पुत्र फैक्ट्री में हेल्पर का कार्य करने गया था जबकि फैक्ट्री मालिक ने अनट्रेंड होने के बावजूद भी उस पर इलेक्ट्रॉनिक मशीन पावर चलाने का दबाव बनाया जिसके चलते वह मशीन की चपेट में आ गया। परिजनों का यह भी आरोप है कि फैक्ट्री मालिक ने किसी भी प्रकार की जानकारी मृतक के परिजनों को नही दी। परिजनों ने कोतवाली धौलाना में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। जानकरी के मुताबिक नगर के मोहल्ला छिद्दापुरी निवासी अलीमुद्दीन मजदूरी का कार्य करता है। पीड़ित अलीमुद्दीन ने बताया कि मेरा पुत्र सुहेल उम्र 23 वर्ष खचरा स्थित एक फैक्ट्री में हेल्पर का कार्य करता था। पीड़ित ने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने सुहेल को हेल्पर के बजाय इलेक्ट्रॉनिक पावर मशीन पर कार्यरत कर दिया। जबकि उसे मशीन चलाने का कोई अनुभव नही था लेकिन मालिक के दबाव में उसे करना पड़ा। रोज की भांति सोमवार को काम करने के लिए फैक्ट्री गया था लेकिन अचानक वह मशीन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।परिजनों का आगे आरोप है कि फैक्ट्री की तरफ से मृतक के परिजनों को कोई सूचना नही दी गई और हमे देर रात को पता चला कि मेरे बेटा मशीन में आ गया। वही दूसरी ओर दुःखद समाचार की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पीड़ित ने कोतवाली धौलाना में तहरीर देकर आरोपी फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की।थाना प्रभारी देविंद्र बिष्ट का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जार रही है।
