मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव में बुद्ववार को चालक को झपकी आने के बाद कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी ओर सीएनजी किट लगी होने से कार में भीषण आग लगी।किसी तरह स्थानीय लोगो ने कार में फंसे पांच घायलो को बाहर निकलवाकर इलाज के लिये निजी अस्पताल भेजा।हालाकि सूचना के
कई घंटो बाद तक फायर बिग्रेड वाहन मौके पर नही पहुंचा।
लखनऊ के गोमतीनगर निवासी बालकृष्ण त्रिवेदी अपने परिवार के साथ बुधवार को रायबरेली के लालगंज में एक कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी मारूति वैगन आर कार से सिसेंडी होते हुये वापस लखनऊ जा रहे थे,सिसेंडी गांव के पास कार चला रहे मयंक को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर सडक के किनारे खाई मे चली गयी,जिसके बाद कार में सीएनजी किट लगी होने के चलते भीषण आग लग गयी,किसी तरह कार के अंदर फंसे लोगो को गेट खोलकर बाहर निकला,जिसके बाद कार धू-धू कर जलने के बाद राख हो गयी।जिसके बाद घायल बाल कृष्ण,मयंक,विमला,प्रिया,भावना को इलाज के लिये पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गयी।वही कार में आग लगने की सूचना के कई घंटे बाद तक फायर बिग्रेड वाहन मौके पर नही पहुंचा।