रिपोर्ट-आकाश सोनी जिला संबाददाता हमीरपुर
हमीरपुर23 फरवरी 2022
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि आज दिनांक 23.02.2022 को दीवानी न्यायालय परिसर हमीरपुर में माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम/ प्रभारी जनपद न्यायाधीश हमीरपुर श्री जी प्रसाद के कुशल निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर के तत्वावधान में दिनांक 12.03.2022 को होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में प्री-ट्रायल मीटिंग का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त प्री-ट्रायल मीटिंग में प्रधान न्यायाधीश / परिवार न्यायालय के पीठासीन अधिकारी श्री अशोक कुमार प्रेमी लोक अदालत के नोडल अधिकारी / विशेष न्यायाधीश एस०सी० / एस०टी० एक्ट श्री अनिल कुमार शुक्ल, अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश द०प्र०क्षO श्री चन्द्रमान सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हमीरपुर (कोर्ट नं० 03). श्री अरूण कुमार राय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट, हमीरपुर, श्री नीरज कुमार महाजन, एंव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अनिल कुमार सिविल जज (सी०डि०) / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर श्री सुदेश कुमार सिविल जज (जू०डि०) एफ०टी०सी० श्री सतनाम यादव, सिविल जज (जू०डिए) महिलाओं के विरूद्ध अपराध, श्रीमती कीर्ति सिंह आदि उपस्थित रहे। अगामी लोक अदालत में होने वाले वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में कराया जायेगा विशेष न्यायाधीश (आवअधिD) से 25 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हमीरपुर से फुल 220, सिविल जज सी०डि० से कुल 25, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हमीरपुर से कुल 70. सिविल जज जूडि० हमीरपुर से 123 सिविल जज जू०डि० मौदहा से 185, सिविल जज जू०डि० राठ से 230, मोटर दावा अधिकरण से कुल 145 कुल 1281 बाद निस्तारित हेतु चिन्हित किये गये। एल०डी०एम० इंडियन बैंक, हमीरपुर के अनुसार जनपद में स्थापित समस्त बैंकों के कुल 16009 मामलों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर को चिन्हित कर उपलब्ध करायी गयी। प्री-ट्रायल बैठक में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / प्रभारी जनपद न्यायाधीश हमीरपुर श्री जी प्रसाद द्वारा अधिकारियों को सम्बोधित कर अधिक से अधिक यादों का निस्तारण कराये जाने पर बल दिया जबकि प्रधान न्यायाधीश / परिवार न्यायालय के न्यायाधीश श्री अशोक कुमार प्रेमी द्वारा पुलिस अधिकारियों को सम्मन को अधिक से अधिक तामीला कराने का निर्देश दिया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अधिकारी / विशेष न्यायाधीश (एस०सी० / एस०टी०) / लोक अदालत के नोडल अधिकारी श्री अनिल कुमार शुक्ल द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पूर्व की भाति • अधिक संख्या में वादों का निस्तारण करें ताकि लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर सिविल जज (सी०डि०) / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर श्री सुदेश कुमार द्वारा बैठक का संचालन कर पूर्व में आयोजित लोक अदालत के सम्बन्ध में अधिकारियों को सम्बोधन कर धन्यवाद दिया गया तथा आगामी लोक अदालत को सफल बनाने की अपील की गयी।
