क्राइम टीम व नाका पुलिस की संयुक्त छापामारी में होटल मैनेजर समेत 12 लोग गिरफ्तार
लखनऊ खबर दृष्टिकोण। चारबाग नाका थाना क्षेत्र में संचालित माया होटल में अनैतिक व्यापार जिस्म फरोशी का धंधा जोर शोर से चल रहा था। बुधवार को क्राइम टीम व नाका थाने की पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर संयुक्त रूप से कार्यवाई करते हुए औचक रूप से होटल में छापा मार होटल मैनेजर समेत पांच लोगो एवं धंधे में लिप्त सात महिलाओ को हिरासत में ले मौके से नौ मोबाईल फोन,सात हजार रूपये नगद ,एक रजिस्टर एवं अन्य आपत्ति जनक वस्तु बरामद किया है। जिसपर अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत कार्यवाई किया गया है।
सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग योगेश कुमार के नेतृत्व मे क्राइम ब्रान्च लखनऊ व नाका पुलिस टीम द्वारा मुखवीर की सूचना के आधार पर बुधवार को थाना क्षेत्र नाका में स्थित होटल माया में चल रहे अनैतिक देह को लेकर औचक रूप से छापा मारा गया है। इस छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से अवैध कारोबार में लिप्त होटल मैनेजर आनन्द तिवारी पुत्र वसन्त लाल तिवारी निवासी ग्राम चैनी तिवारी पुरवा थाना परसपुर जिला गोण्डा हाल पता-माया होटल चारबाग लखनऊ ,बृजेश कुमार शुक्ला उर्फ मगन पुत्र मनमोहन शुक्ला निवासी शुक्ल पुरवा परेटा थाना परसपूर जिला गोण्डा हाल पता बालाजी होटल चारबाग , नन्द कुमार दुबे पुत्र देवी प्रसाद दुबे निवासी चेनी तिवारी पुरवा थाना परसपुर जिला गोण्डा हालपता माया होटल चारबाग,सरीफुल कमर पुत्र रईस खान निवासी हैदरगढ थाना हैदरगढ जिला बाराबंकी व विकास तिवारी उर्फ नीरज तिवारी पुत्र राजेश तिवारी
निवासी ग्राम भगत पुरवा कुतुबपुर थाना कर्नलगंज जिला गोण्डा हालपता माया होटल चारबाग लखनऊ समेत अवैध धंधे में लिप्त सात महिला-युवतियों को हिरासत में लिया गया है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से नौ मोबाईल फोन,सात हजार रूपये नगद ,एक रजिस्टर एवं अन्य आपत्ति जनक वस्तु बरामद किया है। जिसपर अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत कार्यवाई मैनेजर समेत सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
