लखनऊ खबर दृष्टिकोण |भारत सरकार की अधिसूचना के अनुक्रम में प्रदेश में नोटरी के नवसृजित एवं रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिसकी जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव, न्याय एवं विधि परामर्शी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव द्वितीय ने बताया कि नोटरी के चयन की सम्पूर्ण कार्यवाही केवल ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित किये जाने हेतु आनलाइन पोर्टल http://upnoms.up.gov.in 24 जनवरी को लांच कर दिया गया था। प्रमुख सचिव ने बताया कि सम्पूर्ण कार्यवाही केवल ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित किये जाने हेतु आफलाइन प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों को निरस्त करते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों तहसीलों में नोटरी के 2500 नवसृजित पदों के सापेक्ष नियुक्ति हेतु अर्हता रखने वाले विधि व्यवसायीगण अधिवक्तागण से निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन-पत्र 01 जून से ऑनलाइन भरे जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून सायं 5:00 बजे होगी। इसके उपरान्त कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा।प्रमुख सचिव ने बताया कि विहित प्राविधानों के अधीन सभी प्रकार की अर्हताओं को धारित किये जाने पर साक्षात्कार के माध्यम से नोटरी को चयनित किया जायेगा। साक्षात्कार के लिए अर्ह पाये गये आवेदकों को साक्षात्कार की तिथि, समय व स्थान की सूचना उनके आवेदन पत्र में भरे गये ई-मेल व मोबाईल पर संदेश के माध्यम से दी जायेगी ।