सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण |सरोजनीनगर में बीते दिनों 27 युवकों को नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर फर्जी एयर टिकट और फर्जी वीजा थमा कर उनसे 70 -70 हजार रुपये हड़प लिए गए। पीड़ित युवक जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां जांच के दौरान उनका वीजा और टिकट फर्जी निकला। इससे परेशान पीड़ितों ने सरोजनीनगर थाने में ग्लोबल विजा सर्विस नामक कंपनी के संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थानान्तर्गत शाहपुर नेवादा निवासी मनीष शर्मा के मुताबिक सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में आरटीओ ऑफिस के निकट जीबी मेट्रो हाइट स्थित ग्लोबल विजा सर्विस नामक कार्यालय में इसके मालिक बालिंदरपाल, रेखा, राधिका, नेहा और रिया द्वारा नौकरी के लिए विदेश भेजने को लेकर एयर टिकट और वीजा के नाम पर उससे 70 हजार रुपये लिए गए थे। उसका कहना है कि इसके अलावा आजमगढ़ के ही हरीलाल, इंद्रदेव चौहान, सुरेंद्र चौहान, बलिया के शंभूनाथ गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, कुशीनगर के विशाल प्रजापति, जौनपुर के सुखराम निषाद, बाराबंकी के सनी भारत, वीरू भारत, बिहार के राजू, मऊ के बृजेश कुमार, बलिया के सुभाष राजभर, मऊ के सुजीत कुमार, गोरखपुर के रामबाबू, अरविंद और हरदोई के अमन खान सहित 27 लोगों से भी नौकरी के लिए विदेश भेजने को लेकर एयर टिकट और वीजा के नाम पर 70 – 70 हजार रुपये लिए गए थे। इनका आरोप है कि सभी लोगों ने ऑफिस में जाकर बालिन्दर पाल के नाम से एचडीएफसी बैंक खाते में रकम दी थी। सभी पीड़ितों का कहना है कि 25 मई को मेडिकल कराकर 26 मई को उन्हें फ्लाइट से विदेश जाने का समय दिया गया था। जिसको लेकर यह सभी 25 मई को मेडिकल कराने दिल्ली पहुंचे।जहां मेडिकल ऑफिस नहीं ढूंढ सके, तो बाद में वह एयरपोर्ट पहुंचे और अपने-अपने टिकट चेक कराए। मगर एयरपोर्ट पर जांच कराने के दौरान सभी के एयर टिकट और वीजा सहित सभी प्रपत्र फर्जी निकले। यह पता चलते ही सभी युवकों के होश उड़ गए। उन्होंने आनन-फानन ग्लोबल विजा सर्विस की राधिका, रिया और नेहा आदि सभी आरोपियों से फोन पर संपर्क किया। लेकिन उनके मोबाइल बंद मिले। जिसके बाद सभी पीड़ितों ने सरोजनीनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
